Categories: Bareilly NewsNews

एटीएम के सामने बेहोश मिला गार्ड, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

बरेली, 9 फरवरी। चैपुला रोड पर मंगलवार को स्टेट बैंक एटीएम के सामने गार्ड अचेत मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में गार्ड को मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने बुलाया था। जिस पर उसके एजेन्सी मालिकों ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी थी। तभी से वह तनाव में चल रहा था।

घटनाक्रम के अनुसार पीलीभीत के गांव चुर्रा सकतपुर का रहने वाला सुनील मिश्रा एक एजेन्सी के माध्यम से स्टेट बैंक के एटीएम पर गार्ड के रूप में तैनात था। करीब दो महीने पहले पुलिस लाइन में रहने वाले फालोअर बालकराम के खाते से 37 हजार निकल गए थे। उसने एटीएम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने सुनील से पूछताछ की तो सुनील ने एसएसपी से फरियाद की जिस तत्कालीन एसएसपी ने उसे क्लीन चिट देते हुए ड्यूटी करने को कहा।इस बीच कुछ दिन बाद बालकराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया।

गार्ड सुनील के पिता ने बताया कि एसएसपी ने बालकराम और सुनील दोनों को बुलाकर पूरा मामला जानने के बाद ही सुनील को क्लीनचिट दी थी। इसके बावजूद पुलिस बार-बार सुनील से पूछताछ करती रही।

दो दिन पहले भी गार्ड से पुलिस ने पूछताछ की थी। उन्होंने बताया कि इस पर एजेन्सी सुपरवाइजर और मालिक ने एटीएम पर नया गार्ड बैठा दिया। इसी से सुनील बहुत तनाव में था।

मंगलवार को वह एटीएम पर अचेत होकर गिर पड़ा। बताते हैं कि किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिवारजनों को जानकारी दी और गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक गार्ड को होश नहीं आया था। पुलिस चक्कर के कारण गार्ड के गिरकर अचेत होने की बात कह रही है। जबकि गार्ड के परिजन उसके तनाव के चलते बेहोश होना बता रहे हैं।

bareillylive

Recent Posts

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

4 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago