बरेली, 9 फरवरी। चैपुला रोड पर मंगलवार को स्टेट बैंक एटीएम के सामने गार्ड अचेत मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में गार्ड को मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने बुलाया था। जिस पर उसके एजेन्सी मालिकों ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी थी। तभी से वह तनाव में चल रहा था।
घटनाक्रम के अनुसार पीलीभीत के गांव चुर्रा सकतपुर का रहने वाला सुनील मिश्रा एक एजेन्सी के माध्यम से स्टेट बैंक के एटीएम पर गार्ड के रूप में तैनात था। करीब दो महीने पहले पुलिस लाइन में रहने वाले फालोअर बालकराम के खाते से 37 हजार निकल गए थे। उसने एटीएम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने सुनील से पूछताछ की तो सुनील ने एसएसपी से फरियाद की जिस तत्कालीन एसएसपी ने उसे क्लीन चिट देते हुए ड्यूटी करने को कहा।इस बीच कुछ दिन बाद बालकराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया।
गार्ड सुनील के पिता ने बताया कि एसएसपी ने बालकराम और सुनील दोनों को बुलाकर पूरा मामला जानने के बाद ही सुनील को क्लीनचिट दी थी। इसके बावजूद पुलिस बार-बार सुनील से पूछताछ करती रही।
दो दिन पहले भी गार्ड से पुलिस ने पूछताछ की थी। उन्होंने बताया कि इस पर एजेन्सी सुपरवाइजर और मालिक ने एटीएम पर नया गार्ड बैठा दिया। इसी से सुनील बहुत तनाव में था।
मंगलवार को वह एटीएम पर अचेत होकर गिर पड़ा। बताते हैं कि किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिवारजनों को जानकारी दी और गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक गार्ड को होश नहीं आया था। पुलिस चक्कर के कारण गार्ड के गिरकर अचेत होने की बात कह रही है। जबकि गार्ड के परिजन उसके तनाव के चलते बेहोश होना बता रहे हैं।