बरेली। , bareilly news, ऑल इण्डिया एनजीओ एसोसिएशन , अमन ngo, स्कूल बैंक,

बरेली। ऑल इण्डिया एनजीओ एसोसिएशन के तत्वावधान में वाराणसी में 28 may को आयोजित एक कार्यक्रम में बरेली की दो संस्थाओं अमन अर्बन एजुकेशन विकास समिति एवं स्कूल बैंक को क्रमशः समाज तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया है।

स्कूल बैंक की ओर से संस्थापक सौरभ शुक्ला एवं अमन एनजीओ की ओर से सचिव अभिजीत सक्सेना ने समारोह में उपस्थित होकर सम्मान प्राप्त किया।

बता दें कि स्कूल बैंक गत दो वर्षों से प्राथमिक शिक्षा में शिक्षा प्राप्त कर रहे गरीब छात्रों के लिए एक सिस्टम के तहत स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहा है। अब तक 2 राज्यों के 10 जिलों में स्कूल बैंक खोले जा चुके हैं।

अमन एनजीओ समाज में आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों की फीस की व्यवस्था करके उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलवाने हेतु प्रयासरत है। अमन एन.जी.ओ वर्तमान में स्कूल बैंक की सहयोगी संस्था के रूप में भी कार्य कर रहा है।

समारोह में बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, नई दिल्ली, राजस्थान आदि विभिन्न राज्यां की 95 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य आयोजकों में सुमित स्वामी, बी.के. शर्मा रहे।

error: Content is protected !!