fire in school bus in bareilly

बरेली। कूड़े के ढेर के पास वाहनों की अवैध पार्किंग कितनी हानिकारक है यह उदाहरण गुरुवार को दिखा जब एक बस धू-धूकर जल उठी। देखते ही ही देखते बस आग के गोले सी बन गयी। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस का बहुत नुकसान हो चुका था। घटना बरेली के चौपुला और रेलवे जंक्शन के बीच मालगोदाम रोड की है।

मालगोदाम रोड पर पुलिस लाइन के किनारे प्राइवेट बसें खड़ी रहती हैं। यहां झाडिय़ां भी हैं और कूड़ा भी पड़ा रहता है। गुरुवार दोपहर को यहां कूड़े में किसी ने आग लगा दी थी। कूड़े के साथ ही झाडिय़ां भी सुलग रही थीं। धीरे-धीरे आग आगे बढ़ती गई। यहां से कुछ दूरी पर बसें खड़ी थीं। झाडिय़ों की आग ने एक खाली खड़ी स्कूली बस को अपनी चपेट में ले लिया।

लोगों को पता तब चला जब आग बस के अंदर पहुंच गई और उसके शीशे टूटने शुरू हुए। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। चंद कदमों की दूरी पर ही सुभाष नगर थाना है। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। अच्छी बात यह रही कि उसके आगे एक और बस खड़ी थी, आग उस तक नहीं पहुंच सकी। आग से बस को खासा नुकसान हो गया।

By vandna

error: Content is protected !!