bareillynews namankan utsav in primary school 1204201602बरेली, 14 अप्रैल। विकास खण्ड क्यारा के प्राथमिक विद्यालय लखौरा में स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। विद्यालय के इस आयोजन ने ग्रामीण अंचल के बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया। बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति बेहद शानदार रही।

ajmera institute of media studies, bareillyकार्यक्रम का शुभारम्भ डायट प्राचार्या सुषमा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। खण्ड शिक्षाधिकारी अकीला आदिल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता जोशी ने स्कूल की प्रगति आख्या पेश की। इसके बाद शुरू हुआ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश करने का सिलसिला। इसका मुख्य आकर्षण नामांकन उत्सव पर मंचित की गयी लघु नाटिका। इसके बाद कुमाऊंनी नृत्य और छोटी सी आशा गीत पर नृत्य बेहद सराहे गये।

डायट प्राचार्या सुषमा शर्मा, एडीबेसिक शशि देवी शर्मा ने टाॅपर्स विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। स्कूल में सर्वोदय छात्रा का पुरस्कार काजल को मिला और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 5 से बृजेश और अर्पित को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा जिला समन्वयक राकेश माथुर व वीपी सिंह ने बेस्ट गर्ल खुशबू और बेस्ट छात्र का पुरस्कार अर्पित को प्रदान किया। बेस्ट अभिभावक राजकुमारी घोषित की गयी। उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डीएल गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए गांव के प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजने की अपील की। इस अवसर पर नरेन्द्र पंवार, रमेश सागर, अनिल चैबे, अर्चना सिंह, शालू सिंह और पूजा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नामांकन उत्सव

error: Content is protected !!