बरेली। चीन की भारत विरोधी नीतियों को लेकर चीन के प्रति देशवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। चीन को सबक सिखाने के लिए चीनी सामान के बहिष्कार की मुहिम और तेज होती जा रही है। शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने रैली निकालकर और शपथ लेकर चीनी सामान के बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक किया।
मानव सेवा क्लब के बैनर तले कैम्ब्रिज स्कूल के बच्चों ने स्टेडियम रोड पर रैली निकाली। बच्चे अपने हाथों में चीनी सामान के बहिष्कार के नारे लिखे छोट बोर्ड लिये चल रहे थे। इस रैली को शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने जोरशोर से चीन-पाक को देंगे झटका, फोड़ो ये आतंक का मटका‘ जैसे नारे भी लगाये।
इस अवस पर क्लब के सचिव सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रो. के.ए. वार्ष्णेय, ए.पी. गुप्ता, निर्भय सक्सेना, सुधीर कुमार चंदन, एसके कपूर, ए.एस अग्रवाल, अनिरुद्ध शर्मा, नरेश अत्रि, वीरेन्द्र सक्सेना, शीला श्रीवास्तव, चित्रा जौहरी आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा आर्य समाज कन्या इन्टर कालेज में महावीर प्रसाद सक्सेना ने चायनीज सामान के बहिष्कार किया और छात्राओं को शपथ दिलाई कि चीन के बने सामान को किसी भी हाल में प्रयोग नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. चन्द्रा मिश्रा ने कहा कि चीनी सामान का प्रयोग करना भारतीय संस्कृति का अपमान है। कार्यक्रम का संचालन इन्द्रेव त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर सरुश बाबू, विनोद गुप्ता, प्रेमवती, ममता अग्रवाल, कमलेश लता आदि का विशेष योगदान रहा।
कल्याणी संस्था द्वारा बैठक कर चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की। लोगों को शपथ दिलाई चीनी सामान का न खुद प्रयोग करेंगे न दूसरांं को करने देंगे। यहां देवेन्द्र खण्डेलवाल ने कहा कि चीन आतंकववाद को प्रयोजित करने वाले देश पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। जो हमारे देश का दुश्मन है। इस नाते हम लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन को करारा जवाब देना चाहते हैं। इस दौरान करण दीवाना, तारिक हुसैन, सुशील खन्ना, गीता सिंह, मनीष अग्रवाल, मयंक पूजा पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।