चीनी सामान के बहिष्कार को बच्चो ने निकाली रैली, दिलायी शपथ

बरेली। चीन की भारत विरोधी नीतियों को लेकर चीन के प्रति देशवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। चीन को सबक सिखाने के लिए चीनी सामान के बहिष्कार की मुहिम और तेज होती जा रही है। शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने रैली निकालकर और शपथ लेकर चीनी सामान के बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक किया।

मानव सेवा क्लब के बैनर तले कैम्ब्रिज स्कूल के बच्चों ने स्टेडियम रोड पर रैली निकाली। बच्चे अपने हाथों में चीनी सामान के बहिष्कार के नारे लिखे छोट बोर्ड लिये चल रहे थे। इस रैली को शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने जोरशोर से चीन-पाक को देंगे झटका, फोड़ो ये आतंक का मटका‘ जैसे नारे भी लगाये।

इस अवस पर क्लब के सचिव सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रो. के.ए. वार्ष्णेय, ए.पी. गुप्ता, निर्भय सक्सेना, सुधीर कुमार चंदन, एसके कपूर, ए.एस अग्रवाल, अनिरुद्ध शर्मा, नरेश अत्रि, वीरेन्द्र सक्सेना, शीला श्रीवास्तव, चित्रा जौहरी आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा आर्य समाज कन्या इन्टर कालेज में महावीर प्रसाद सक्सेना ने चायनीज सामान के बहिष्कार किया और छात्राओं को शपथ दिलाई कि चीन के बने सामान को किसी भी हाल में प्रयोग नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. चन्द्रा मिश्रा ने कहा कि चीनी सामान का प्रयोग करना भारतीय संस्कृति का अपमान है। कार्यक्रम का संचालन इन्द्रेव त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर सरुश बाबू, विनोद गुप्ता, प्रेमवती, ममता अग्रवाल, कमलेश लता आदि का विशेष योगदान रहा।

कल्याणी संस्था द्वारा बैठक कर चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की। लोगों को शपथ दिलाई चीनी सामान का न खुद प्रयोग करेंगे न दूसरांं को करने देंगे। यहां देवेन्द्र खण्डेलवाल ने कहा कि चीन आतंकववाद को प्रयोजित करने वाले देश पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। जो हमारे देश का दुश्मन है। इस नाते हम लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन को करारा जवाब देना चाहते हैं। इस दौरान करण दीवाना, तारिक हुसैन, सुशील खन्ना, गीता सिंह, मनीष अग्रवाल, मयंक पूजा पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago