बरेली, 1 नवम्बर। रविवार को बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ ब्रांच में एक दिवसीय शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी विज्ञान, कला व फोटोग्राफी के अदभुत मौडल्स का संगम थी। प्रदर्शनी में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन अरूण कुमार सिंघल ने फीता काटकर किया।
सीनियर साइंस फिजिक्स में एनजी मोनिया, प्रोडक्शन आफ इलेक्ट्रीसिटी, स्केट बोर्ड, मैगनेटिक इफेक्ट आंफ इलेक्ट्रीक करेंट, औटोमेटिक स्ट्रीट लाइट तथा सैटेलाइट व कैमिस्ट्री में गोल्डनप रेन, पानी से बिजली बनाना, बायोटिजिटल मार्डन हाउस, होम मेड एसी, कैमिकल प्लांट, इको फैंडली माडल फुड एडलट्रेशन, ड्रगल्स इत्यादि बेहद प्रशंसनीय मांडल प्रदर्शित किए गये।
जूनियर सांइस के अन्तर्गत मैरिन लाइफ, रिसाइक्लींग आफ वेस्ट, सोलर एनर्जी, मंगल ग्रह की सैर, स्मार्ट सिटी, एडवांस ब्रिज, पुरपने जमाने का राहत सिस्टम, सैटेलाइट का प्रदर्शन किया गया। कम्प्यूटर सांइस में रोबोट, एटीएम, ट्रोपोलासेजी, मैजिक ट्रिक्स, डिजिटल इंडिया, बैंक सिक्योरिटी सिस्टम आदि का प्रदर्शन किया गया।
गणित की प्रदर्शनी में डिफरेंट सिटिज ज्योमेट्रिकल शेप में छोटे छोटे फामूले के द्वारा कठिन से कठिन सवाल हल करने की विधि,पजल्स सिटी, पास्कल ट्रैंगल, इलिप्स क्रियात्मक दुनिया, फोल्डिंग ब्रिज आदि माॅडल्स बेहद प्रभावशाली थे। एडवांसमेंट इन इंडिश्न डिफेंस के अन्तर्गत एक नायाब माडल्स थे जैसे नाग, पृथ्वी, अग्नि आदि। बोफोर्स, अर्जुनटैंक, अरिहंत सब मेरिन, आइएनएस विक्रमादित्य युद्धपोत के माॅडल्स भी पेश किये गये।
इस बार हिन्दी व अग्रेजी विभाग की प्रदर्शनी भी लगाई गई,जिसमें साहित्य से संबंिधत एक से बढ़कर एक माडल्स पेश किए गये। अंग्रेजी में डेटू डे लाइफ, पार्टर्स आफ स्पीच,भारतीय अंग्रेजी के कवि एवं लेखक, मार्डन टीचिंग के तरीकेपेश किए गये। थर्माकोल के लैंप, पेपर फोल्डिग, पेपर फे्रम, स्पून द्वारा कलाकृति आदि प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने माॅडल्स को देखकर प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान सर्वेश अग्रवाल, राघव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,आर एम सक्सेनाआदि का विशेष योगदान रहा।