बरेली @BareillyLive. भारत स्काउट एवं गाइड बरेली के तत्वावधान में सावन के चौथे सोमवार को स्काउट्स और गाइड्स ने नाथ नगरी के शिवमन्दिरों में सेवा की। यहां उन्होंने भक्तों को दर्शन और जलाभिषेक में सहयोग किया। उनकी भूमिका को दर्शनार्थियों ने सराहा।
सोमवार को अलखनाथ मंदिर में स्काउट्स ने श्रद्धालुओं की लाइन बनाने में व्यवस्था, अनुशासन व्यवस्था तथा साइकिल स्टैंड इत्यादि पर सेवा कार्य किय। यहां तिलक इंटर कॉलेज, महारानी रानी लक्ष्मीबाई सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय हार्टमैन बरेली, द्रोपदी कन्या इण्टर कॉलेज, जगन्नाथ प्रसाद मनोहर लाल स्वतंत्र स्काउट दल तथा शान्ति एकता रोवर क्रू इत्यादि के स्काउट एवं गाइड ने व्यवस्था में सहयोग किया। यहां कमल किशोर शर्मा, वाणी पाराशरी, मो. फारूकी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।
पशुपतिनाथ मंदिर पर जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली तथा वनखण्डीनाथ मन्दिर पर सर्वोदय स्वतंत्र स्काउट दल द्वारा प्रतिभाग किया गया। यहां गौरव पाठक जिला संगठन कमिश्नर, स्काउट राकेश कुमार, स्काउट मास्टर संजय बिसारिया इत्यादि का सहयोग रहा
इसके अलावा श्री त्रिवटीनाथ मंदिर पर श्री गुलाब राय इंटर कॉलेज बरेली के स्काउट एवं गाइड द्वारा सेवा की गयी। यहां हरिलाल शर्मा विशेष कार्यक्रम अधिकारी, शिवेंद्र पाराशरी तथा गोविंद सिंह का सहयोग रहा। समाज सेवा शिविर डॉ. हरिओम मिश्रा जिला मुख्यायुक्त के निर्देशन में चलाया जा रहा है।