आंवला। उपजिलाधिकारी ने मंगलवार को यहां बिसौली रोड स्थित आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां बच्चों का सामान्य ज्ञान परखने को उन्होंने राष्ट्रपति का नाम पूछा तो कोई नहीं बता पाया।
उन्होंने विद्यालय में खान-पान की व्यवस्था तथा कक्षाओं और मैदान आदि का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान कक्षा-7 के छात्र से भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम पूछा, तो बता नहीं पाया। इस पर उन्होंने यही प्रश्न कक्षा में उपस्थित सभी छात्रों पूछा गया तो परन्तु कोई भी छात्र सही जबाव नहीं दे पाया। इस पर एस0डी0एम0 ने शिक्षण कार्य एवं जनरल नॉलेज बढ़ाने पर ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही बगीचे में फूलों के पौधे लगाने को कहा।
पेयजल के लिए आरओ तथा जनरेटर की व्यवस्था के निर्देश
बच्चो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर0ओ0 की व्यवस्था कराने की बात कही तथा जनरेटर की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बच्चो का 15 दिन के रूटीन में स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य है जिसके लिए वह स्वास्थ्य विभाग से बात कोआर्डिनेट करेंगी। विद्यालय में कुल 204 बच्चे पंजीकृत है, जबकि निरीक्षण के दौरान केवल 124 बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रज्ञा वाजपेयी मौजूद रहीं।
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए यहां प्रधानाचार्य को पूरे समय के लिए रखने पर जिलाधिकारी से बात करेंगी।