BareillyLive. बरेली के एसआरएमएस (SRMS) में भर्ती नवनियुक्त एसडीएम डॉ. प्रशान्त कुमार को आज सोमवार को एयर एम्बुलेन्स से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया। वह पोस्ट कोविड (Covid19) कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे हैं। कल एयर एम्बुलेन्स न आने पर उनकी रिश्तेदार एक बालिका ने वीडियो शेयर करके पीएम मोदी से मदद मांगी थी। हालांकि रविवार को मौसम की खराबी के चलते एयर एम्बुलेन्स नहीं पहुंच सकी थी। बरेली लाइव ने इस समाचार को कल प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। इसे निम्न लिंक पर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :- बरेली में भर्ती एसडीएम को एयरलिफ्ट की जरूरत, पीएम मोदी से मांगी मदद
बता दें कि डॉ. प्रशान्त कुमार पिछले दिनों ही बरेली में एसडीएम के पद पर तैनात हुए हैं। अभी उन्हें कार्यभार भी नहीं सौंपा गया था कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया। इसके बाद 10 दिन पूर्व उन्हें परिजनों ने बरेली के श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था। कुछ दिन इलाज के बाद उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव हो गयी, लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन्स के चलते निमोनिया बन गया।
डॉ. प्रशान्त की पत्नी प्रीति मिश्रा के अनुसार दो दिन पूर्व कॉम्प्लीकेशन्स के चलते उनको दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एयर एम्बुलेन्स के लिए तत्काल ही जरूरी अनुमतियां प्रदान कर दी थीं। दिल्ली और भोपाल के दो एयर एम्बुलेन्स संचालकों से बुकिंग भी कर दी गयी। लेकिन मौसम की खराबी के चलते दोनों एजेन्सियों ने आने से इनकार कर दिया था।
एसआरएमएस के चिकित्साधीक्षक डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि डॉ. प्रशान्त को पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन्स के चलते फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। इसके और बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेण्टर पर दिल्ली रेफर किया गया है। आज सुबह उन्हें एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…