बरेली। एसआरएमएस से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल रेफर किये गये नवनियुक्त एसडीएम डॉ. प्रशान्त कुमार का अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मृत्यु पर शोक संदेश जारी कर संवदेनाएं व्यक्त की हैं।
डॉ. प्रशान्त कोरोना संक्रमण के इलाज के बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन के चलते फेफड़ों के इंफैक्शन से जूझ रहे थे। उन्हें आज सुबह ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया था।
दिवंगत प्रशान्त वह गाजियाबाद जिले के मूल निवासी थे। अपने पीछे अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा और एक बर्ष का बालक छोड़ गये हैं। डॉ. प्रशान्त कुमार चौधरी के पिता धर्मवीर सिंह बरेली में एडीजे रहे हैं। इसके बाद वह कानपुर देहात और सोनभद्र के जिला जज रहे। वहीं से सेवानिवृत्त हुए हैं। प्रशान्त के दो भाई निशान्त और ललित भी सरकारी सेवा में हैं।
इसे भी पढ़ें :- एसआरएमएस में भर्ती एसडीएम को किया गया एयरलिफ्ट, सोमवार सुबह पहुंची एयर एम्बुलेन्स
इसे भी पढ़ें :- बरेली में भर्ती एसडीएम को एयरलिफ्ट की जरूरत, पीएम मोदी से मांगी मदद
बता दें कि डॉ. प्रशान्त कुमार पिछले दिनों ही बरेली में एसडीएम के पद पर तैनात हुए थे। अभी उन्हें कार्यभार भी नहीं सौंपा गया था कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया। इसके बाद 10 दिन पूर्व उन्हें परिजनों ने बरेली के श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था। कुछ दिन इलाज के बाद उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव हो गयी, लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन्स के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया जिससे उनकी हालत गंभीर होती गयी।
उनके परिजन के अनुसार वह सर गंगाराम अस्पताल जाने के लिए एयर एम्बुलेन्स से गये थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। उनके निधन से परिवार और बरेली के प्रशासनिक हल्के में मातम छा गया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…