Bareilly News

कोरोना की दूसरी लहर : उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, अप्रैल में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

लखनऊ। (COVID-19 in UP) महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर डराने लगी है। प्रदेश के 20 जिलों में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं। इस मार्च में संक्रमण 170 प्रतिशत बढ़ा है। प्रदेश में 28 फरवरी को 2,104 संक्रमित थे थे और अब ये बढ़कर 5,824 हो गए हैं। संकेत मिल रहे हैं कि लोगों ने अपना रवैया नहीं सुधार और लापरवाही बरतते रहे तो अप्रैल की शुरुआत से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

संक्रमण बढ़ने करी तेज रफ्तार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने होली समेत कई पर्वों और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है।ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार अप्रैल के पहले सप्ताह से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगा सकती है। सरकार ने इसको लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। जांच के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। जिलों में कोविड अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है।

प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते नए संक्रमण से फिर लडऩे की तैयारी में है। माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते से राज्य में नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। होली के अवकाश के कारण सरकार के आदेश पर 31 मार्च तक मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी अदालतें भी 2 अप्रैल तक बंद कर दी गई हैं।

राजधानी लखनऊ में बिगड़ रहे हालात

लखनऊ में कोविड वायरस संक्रमण काफी गति पकड़ रहा है। रोजाना 100 से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 347 नए मामले सामने आए हैं। शहर में एक्टिव केस का आंकड़ा 1032 पहुंच गया है।

आगरा और मथुरा में मिला अफ्रीकी स्ट्रेन

आगरा और मथुरा से लखनऊ भेजे गए संक्रमितों के सैंपल में कोरोना का अफ्रीकी स्ट्रेन पाया गया है। आगरा से 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव के सैंपल को लखनऊ के केजीएमयू में जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से 3 में अफ्रीकी कोरोना स्ट्रेन पाया गया है। मथुरा से भेजे गए सैंपल में बरसाना निवासी व्यक्ति को कोरोना के अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। अभी 4 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। ब्रज में पहली बार कुल 4 लोगों में अफ्रीकी स्ट्रेन से पीडि़त मिले हैं।

टीकाकरण दोगुना करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के तेजी से बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर सरकार ने टीकाकरण अभियान को और तेज करने का निर्णय किया है। इसके तहत जहां अभी टीके लगाए जा रहे हैं (इनमें शहरी और ग्रामीण दोनों केंद्र शामिल हैं) उन केंद्रों की टीकाकरण की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। प्रदेश के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों और नए निजी अस्पतालों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा और जिन निजी अस्पतालों में टीके लगाए जा रहे हैं उनकी क्षमता वृद्धि की जाएगी। इससे वर्तमान टीकाकरण की तुलना में करीब-करीब दोगुना टीकाकरण होने लगेगा। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago