Bareillylive : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आज बिशप मंडल इंटर कॉलेज से जिलाधिकारी कार्यालय बरेली तक मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर विशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली से कलेक्ट्रेट तक संगठन के जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के कोने-कोने से आए शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली सहित 23 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित कर सौंपा गया, जिसमें प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, राज्य कर्मचारियों की भर्ती कैशलेस चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनिमियतीकरण, एनपीएस अच्छादित रिटायर शिक्षकों कर्मचारियों के देयकों का भुगतान, बोर्ड पारिश्रमिक भुगतान, कम्प्यूटर, व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक कर समान वेतन, स्थानांतरण नीति सुगम हो, सामूहिक बीमा पुनः शुरू हो, विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन में शामिल किया जाए इत्यादि 23 सूत्रीय मांगों लेकर ज्ञापन दिया गया।

जिलाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बताया कि संगठन की सबसे पुरानी मांग पुरानी पेंशन बहाली और राज्य सरकार की भाँति निशुल्क कैशलेस चिकित्सा की है। डॉ0 नरेश सिंह ने सरकार से मांग की है कि पुरानी पेंशन लागू करें। नई पेंशन एक धोखा है। पुरानी पेंशन शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी है। संचालन जिला मंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री ने किया।

मंडलीय अध्यक्ष डॉ रणविजय सिंह यादव ने मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि 2014 से बंद सामूहिक बीमा को भी शुरू किया जाए। जिला मंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए भी राज्य सरकार की भांति निशुल्क चिकित्सा लागू की जाए। जनपद के कोने-कोने के विद्यालयों के शिक्षकों ने इस रैली में भाग लिया।अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह को माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

आज के कार्यक्रम में मांडलिक मंत्री/जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, जिला मंत्री शिव स्वरूप शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अज़रार हुसैन आगा, आईटी सेल जिला अध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी शशिभूषण कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अक्षय कुमार, जिला प्रचार मंत्री आशीष वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार शर्मा, तहसील प्रभारी आँवला आलोक कुमार, तनवीर आलम मंत्री ब्लॉक मीरगंज, अध्यक्ष ब्लॉक मझगवाँ बनवारी लाल राठौर, अध्यक्ष देव कुमार पटेल, प्रेमशंकर मंत्री बिथरी चैनपुर, सुनील शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष फरीदपुर, हरीश गंगवार ब्लॉक अध्यक्ष फरीदपुर प0, देवेंद्र चौहान, प्रकाश गुप्ता, साजिद अली शाहिद व उपाध्यक्ष मुकुल मोहन त्रिपाठी, अरविंद उपाध्याय, रामानंद कोली, सुधीर वीर विक्रम, रश्मि जौहरी, सयुंक्त मंत्री शेर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, रहीम खान, डॉ0 अखिलेश गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक डॉ त्रिलोकनाथ, मुकेश शर्मा, राजेश मौर्य, डॉ0 संतोष गुप्ता, राजेश चौहान, सर्वेश पांडेय, सुशील शर्मा, दिनेश पाल सिंह, शैलेन्द्र चौहान, प्रदीप वर्मा, सोमदेव गुर्जर, बाल कृष्ण, संतोष उपाध्याय, राम गोपाल, अजय शर्मा, नीतू सिंह लोधी, ऋतु गर्ग, नीता देवी, तृप्ति, ममता त्रिपाठी, बलविंदर कौर, वेदप्रकाश, संतोष उपाध्याय, अमित तिवारी, महेंद्र पाल, मनोज वर्मा, सरदार अहमद, चंद्रजीत यादव, आशीष मैसी, कपिल भारद्वाज, हरिओम शर्मा, हरीश सिंह, जगवीर सिंह, रामदास मिश्रा ,अजय शर्मा, दीपक तिवारी, बहादुर सिंह, गिरजेश गंगवार तथा मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!