सपा में भगदड़ के बीच वोटरों को साधने आंवला पहुंचे शुभलेश, बोले-सेक्युलर मोर्चा भाजपा की ‘B टीम’

शरद सक्सेना, आँवला। समाजवादी पार्टी में मची भगदड़ के बीच सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव अपने दलबल के साथ शनिवार को आंवला पहुंचे। मौका एक बारात घर में आयोजित वोटर जागरूकता सम्मेलन का था और उद्देश्य था पार्टी के परम्परागत वोट बैंक में सेंध को रोकना। यहां शुभलेश ने वोटरों को टटोला और अखिलेश की खूबियां बतायीं तो चाचा शिवपाल को भाजपा का एजेण्ट बताया।

शुभलेश ने कहा कि भाजपा व शिवपाल की बड़ी डील है। सेक्यूलर मोर्चा आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए बना है। भाजपा को लगने लगा कि गठबंधन उपचुनावों में भारी विजय हासिल कर रहा है तो उन्होनें चाचा शिवपाल यादव से एक बहुत बड़ी डील की। समाजवादी पार्टी को तोड़ने का काम किया। वास्तव में भाजपा अंग्रेजो की नीति ‘फूट डालो-राज करो’ की नीति पर चल रही है।

भाजपा की बी टीम है सेक्युलर मोर्चा

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ में सबसे खूबसूरत बंगला चाचा शिवपाल सिंह यादव को आवंटित किया गया है। जबकि कोर्ट के आदेशों के बाद ऐसे बंगले खाली कराये गये थे। चाचा शिवपाल को बंगले के साथ जेड प्लस सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है। इससे साफ है कि सेक्यूलर मोर्चा और भाजपा के बीच बहुत बड़ी डील हुई है। ठीक इसी प्रकार का कार्य भाजपा ने 2014 और 2017 के चुनावों में किया था। सेक्युलर मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है।

छुपा दुश्मन अब सामने आया

शुभलेश यादव ने कहा कि बरेली जिले के पूर्व राज्यसभा सांसद तीन दशकों से पार्टी को भीतर ही भीतर नुकासान पहुंचाने का काम कर रहे है। बरेली जिले में आंवला लोकसभा सीट हो अथवा बरेली की सीट दोनों पर सपा को सिर्फ नुकसान पहुंचाया है। 2004 का आंवला में राजवीर सिंह का चुनाव हो या 2009 का धर्मेन्द्र कश्यप का लोकसभा चुनाव हो अथवा 2014 का कुंवर साहब का चुनाव। सभी में भितरघात करके पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। अब की पहली बार खुलकर सामने से बार किया है। अब समाजवादी कार्यकर्ता उनके वार से पूरी तरह सतर्क हो चुका है। ग्राम उमरिया में बिना संगठन को विश्वास में लिए बयान देना सिद्ध करता है कि उन्होनें सिर्फ भाजपा को लाभ पहुचाने का ही कार्य किया है। संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाने वाले जबाब दें कि जिले की कमान सबसे ज्यादा समय तक किसके हाथों में रही? अब उपेक्षा की बातें करना शोभा नहीं देता है।

वोटर लिस्ट से काटे जा रहे है सपा के वोट

श्री यादव ने कहा कि भाजपा सुनियोजित तरीके से सपा के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में से काटने का काम कर रही है। पार्टी के नए वोट बनने में अड़चन पैदा की जा रही है। पूरे जिले में करीब 2.5 लाख सपा के वोटरों के वोट न बने ऐसा प्रयास भाजपा कर रही है। कहा कि 14 व 28 अक्टूबर को सपा कार्यकर्ता बूथों पर पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने का कार्य करें।

ठग्गू के लडडू बेच रही भाजपा

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जुमलेबाज व झूठों की पार्टी है। यह ठग्गू के लड्डू बेच रही है। इसका नारा है – ‘‘ऐसा कोई बचा नहीं जिसे भाजपा ने ठगा नहीं’’। किसान, नौजवान, बेरोजगार, बुजुर्ग, युवा सभी इस सरकार में त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उन्होंने पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस पर निरन्तर बढ़ती हुई कीमतों पर भाजपा को जमकर कोसा।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेन्द्र सिंह यादव, रामबहादुर सिंह यादव, इन्द्रपाल सिंह यादव, सतेन्द्र सिंह, नव्ववुत अली, मेंहदी हसन, चमन सिंंह यादव, अगम मौर्य, फरीदा सुल्ताना, लक्ष्म्ण प्रसाद फौजी, महावीर सिंह यादव, सुनील अग्रवाल, वावी,भैरम सिंह यादव, सुनील यादव, सोनू यदुवंशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago