BareillyLive: जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ने बताया कि विकास खण्ड परिसर दमखोदा में आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला समन्वयक/नोडल प्रधानाचार्य जी0आई0टी0आई0, सी0बी0गंज एस0आर0 कृष्णा ने मेले में आये मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोजगार मेले में कुल 07 कंपनियों ने प्रतिभाग किया और कुल 194 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 82 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 बहेड़ी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 विश्व बैंक महिला आदि उपस्थित रहे। मेले के सफल आयोजन करने हेतु नोडल प्रधानाचार्य, समस्त आई0टी0आई0, उ0प्र0कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन स्टाफ उपस्थित रहा।