bareilly news, भमोरा, बरेली,

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के विद्यालयों में भमोरा पुलिस ने ‘‘बलिका सुरक्षा जागरूकता अभियान’’ चलाकर छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स के टिप्स दिये। गुरुवार को यह आयोजन रामपाल कटोरी देवी विद्यालय में किया गया।

यहां जिला महिला कल्याण अधिकारी तथा जिला समन्वय की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इसमें बल्लिया के पुलिस चौकी इंचार्ज विश्वदेव व महिला सिपाही श्यामा यादव ने छात्राआं को सुरक्षा सम्बधी टिप्स दिये। बताया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर पहले तो आत्म निभर बनो और डटकर मुकाबला करो। साथ ही पुलिस को सूचना दो। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुधाकर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

स्कूलों में पौधारोपण के लिए हुई मीटिंग

भमोरा। ग्राम खेड़ा स्थित सर्वोदय जनकल्याण इण्टर कालेज में ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के समस्त वित्तविहीन व राजकीय विद्यालयां व सहायता प्राप्त स्कूलों की मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभात मिश्रा प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल खुली व राम भरोसे लाल इण्टर कालेज के प्रधानचार्य लाखन सिंह ने की।

मीटिंग में विद्यालयों में पौधे लगाने के साथ संचारी रोग से छात्र-छात्राओं छुटकारा दिलवाना और बच्चां को टेबलेट छात्रवृत्ति दिलवाने पर चर्चा की गयी। इस मौके पर शोभित सक्सेना, प्रवीन सक्सेना, टी.पी गंगवार, देवेन्द्र गुप्ता, डा0 सुधाकर वर्मा, विनोद पाल डी.पी सिंह, मोती लाल लोधी आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!