Categories: Bareilly NewsNews

शहर की फिजां बिगाड़ने की कोशिश है ‘भगवा आतंकवाद विरोधी सम्मेलन‘, रोक की मांग

बरेली, 27 अगस्त। आमतौर पर कहा जाता है कि आतंकवाद को कोई धर्म या रंग नहीं होता है। वह बस, आतंकवाद होता है। लेकिन अपने शहर में एक संगठन ‘भगवा आतंकवाद विरोधी सम्मेलन‘ का आयोजन कल 28 अगस्त को करने जा रहा है। बीते कुछ सालों में कई बार छिटपुट घटनाओं से लेकर दंगों का दंश झेल चुके इस शहर की फिजंा एकबार फिर बिगाड़ने की साजिश सी मालूम हो रही है। इसे लेकर शहर के तमाम हिन्दू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और इस सम्मेलन पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि यह आयोजन मुस्लिम मजलिस नाम का एक संगठन कराने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि पहले इस कार्यक्रम को शाहजहांपुर रोड स्थित ताज पैलेस में होना था लेकिन विरोध के चलते आयोजकों ने स्थान बदलने का फैसला किया है।

वरिष्ठ आर्थोपोडिक सर्जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डा. प्रमेन्द्र ने कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी साजिश के तहत किया जा रहा मालूम होता है। उन्होंने बातचीत में आयोजकों की नीयत पर सवाल खड़े किये। कहा कि यदि इनकी जांच करा ली जाये तो हकीकत सामने आ जाएगी।

विश्व हिन्दू परिषद के मानवेन्द्र प्रताप सिंह राणा उर्फ दीपक ने इस सम्मेलन को सम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला करार दिया है। कहा है कि मुस्लिम मजलिस हमारे साधू-संतो एवं भगवान को आतंकवादी दर्शा रहा है। श्री राणा ने डीएम से इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है।

हिन्दू युवा वाहिनी ने भी डीएम और एसएसपी को भी ज्ञापन सौंपा है, जिसमे मण्डल प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने कहा है कि मुस्लिम मजलिस के होने वाले सम्मेलन पर रोक लगाई जाए, जिससे की शहर की शान्ति भंग न हो और अमन कायम रहे। श्री शर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म त्याग का प्रतिक है और भगवा को राष्ट्रीय ध्वज में सर्वोपरि स्थान दिया है। मुस्लिम मजलिस ने भगवा को आतंकवाद से जोड़कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

हिन्दू सेना के जिला प्रमुख अमित राठौर, शहर प्रमुख गौरव गुप्ता, भगिरत गोस्वामी, ईशान्त सिंह, बाल्मीकि आशीष गोस्वामी ने भी जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। शिव सेना ने भी इस के विरोध में आगे आई है और कड़ा विरोध जताया है। हिन्दू सेना ने तर्ज पर ही शिव सेना ने भी चार मांगे रखते हुए चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रमुख पंकज पाठक, महानगर प्रमुख अवधेश शर्मा के साथ दीवाकर आर्य, अनिल सक्सेना, विक्कि कश्यप, मुकेश सागर, विशाल, कश्यप, नितेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

परशुराम सेना ने भी मुस्लिम मजलिस द्वारा भगवा आतंकवाद के सम्मेलन पर कड़ा विरोध जताया और डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। परशुराम सेना के महानगर आध्यक्ष कहा है कि मुस्लिम मजलिस शहर का माहौल खराब कराना चाहती है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago