BareillyLive : ऑल इण्डिया रियल फ़ॉर कल्चरल, ऐजूकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी, माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी, महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विख्यात नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैम्पस, सिविल लाइन्स, बरेली के प्रांगण में डाॅ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में विचार गोष्ठी एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व आर.एस.एस. प्रचारक डाॅ. दिनेश चंद्र शर्मा, संरक्षक सी.एल. शर्मा, कार्यक्रम संयोजक डाॅ. रजनीश सक्सेना, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनन्द तथा मो. नवी ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। विचार गोष्ठी में एशियन नर्सिग काॅलेज की ओर से शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सबने अपने वक्तव्यों में नेता जी को भारत का राष्ट्र कुल गौरव बताते हुए युवाओं के वास्तविक प्रेरणास्रोत बताया। मुख्य रुप से सुनयना स्पेंसर, रागिनी शर्मा, शिखा जायसवाल, बबिता, शीतल को उनके विचारों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डाॅ. रजनीश सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के सबसे महत्वपूर्ण ख्याति प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी, देश भक्त, राष्ट्रनायक के साथ युवाओं के सच्चे प्रेरणास्रोत थे। स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के दौरान उन्होंने भारतीय सेना आजाद हिन्द फौज की स्थापना की और नेता जी की उपाधि अर्जित की। उनकी देश भक्ति सेवाभाव में धर्म भेद एवं भेदभाव नहीं था। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा उनका यह नारा युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। रंगून के जुगनी हाॅल में दिया गया भाषण इतिहास के पन्नों में अंकित हो गया कि स्वतंत्रता बलिदान चाहती है, हमने अपनी आजादी के लिए बहुत त्याग दिये हैं, पर अभी प्राणों की आहूति देना शेष है। वर्तमान युवा पीढ़ी को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। वक्ताओ में डाॅ. डी.सी. शर्मा, मो. नवी, डाॅ. वी.के. सिंह, कनिष्क शर्मा, संतोष उपाध्याय, मनीष रस्तोगी, डाॅ. राम कुमार आर्य, सुनील अग्रवाल, आकाश पुष्कर, सचिन श्याम भारतीय, राम मोहन शर्मा, डिम्पल मैंहदीरत्ता, हरजीत कौर, त्रिलोचन सिंह, चन्द्रभान सिंह रत्नाकर, अशोक कुमार, धीरज कुमार, रवि सक्सेना, सौरभ सक्सेना, आरती सक्सेना आदि ने युवाओं सें नेता जी के पदचिन्हों पर चलने की अपील की। इस अवसर पर संस्था परिवार के द्वारा उपस्थितजनों को श्री गंगा गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की शपथ दिलाई गयी। संचालन राष्ट्रीय समन्वयक संतोष उपाध्याय एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष रस्तोगी ने किया। अंत में आभार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कनिष्क शर्मा ने व्यक्त किया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…