BareillyLive: अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस पर स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए बरेली के द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ राम श्री जी ने की, संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के ब्रांड एंबेसडर महेश पंडित ने शौचालय दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए टॉयलेट यानी शौचालय का होना बेहद ज़रूरी है। शौचालय न सिर्फ हमारे जीवन को बचाते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियों को रोकने में भी मदद करते हैं खुले में शौच कई बीमारियों को न्योता देता है। इसलिए विश्व शौचालय दिवस वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रामश्री जी ने बताया कि हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता को महत्व दिया था उनका कहना था हर व्यक्ति को खुद की सफाई का ध्यान रखना चाहिए जिससे से एक दिन हमारा देश खुद साफ सुथरा हो जाएगा, उन्होंने कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों एवं जनमानस को शौचालय का प्रयोग करने एवं अपने आसपास सफाई रखने हेतु प्रेरित किया। संगोष्ठी के अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्राओं को साफ सफाई के लिए संकल्प शपथ दिलाई।संगोष्ठी में सौरभ कुमार, डॉ नूतन दीक्षित, प्रवक्ता आशा रानी, प्रवक्ता कुमारी संध्या राज, प्रवक्ता बीना जयसवाल, प्रवक्ता मीनू अग्रवाल, ममता पंडित आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

error: Content is protected !!