bareilly news seminar on direct taxes 1206201602
बरेली, 12 जून।
आईसीआई की बरेली ब्रांच की ओर से डायरेक्ट एवं इनडायरेक्ट टैक्स पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट शामिल हुए। उन्होंने टीसीएस की विभिन्न दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इंदौर से सीए पंकज शाह ने आईसीडीएस के बारे में बताते हुए कहा कि यह मानक सरकार द्वारा आय की गणना करने के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य आय की गणना में निरंतरता लाना हैं, क्योंकि अभी तक हर प्रावधान की अलग-अलग प्रोफेशनल अपने हिसाब से मतलब लेते थे।

ajmera institute of media studies, bareillyगाजियादबाद से आए सीए विपिन गर्ग ने टीसीएस के नए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। बताया कि टीसीएस की दरों में भारी बदलाव किया गया है। 10 लाख से ऊपर की गाड़ी खरीदी जाती है तो 01 प्रतिशत स्रोत पर इकट्ठा करना होगा। दो लाख से ऊपर कोई भी माल अगर खरीदा जाता है एवं भुगतान नगद द्वारा होता है तो भी स्रोत पर 01 प्रतिशत टीसी एस एकत्र करना होगा।

इस अवसर पर गाजियाबाद से सेंट्रल काउंसिल मेम्बर सी.ए. मुकेश सिंह कुशवाले, सीए विजय गुप्ता एवं रीजनल काउंसिल मेम्बर सीए मुकेश बंसल भी मौजूद रहे। सभा में चेयरमैन सीए विशाल गोयल ने सभी का स्वागत किया। सभा का संचालन सचिव सीए पवन अग्रवाल ने किया। सेमीनार में सीए प्रकाश चन्द्र शर्मा, सीए अमित जायसवाल, सीए मनोज मंगल, सीए विजय अग्रवाल, सीए प्रदीप टंडन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!