Categories: Bareilly News

पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी : सच लिखना कांटों भरी राह पर चलने जैसा

बदायूं @BareillyLive. पत्रकारिता दिवस के अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में शक्ति टैण्ट हाउस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बड़ी संख में पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। यहां तीन वरिष्ठ पत्रकार आचार्य देवव्रत आर्य, मुन्ना बाबू और सुशील धींगड़ा को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी का प्रारम्भ गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन ध्रुवदेव गुप्ता ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष मुन्ना बाबू ने कहा कि इस नये दौर में पत्रकारिता का महत्व और अधिक हो गया है जिससे पत्रकार बंधुओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है।

मुख्य अतिथि पत्रकार सुशील धींगड़ा ने कहा कि अक्सर पत्रकार को सच लिखने से रोकने के लिए असमाजिक लोगों द्वारा दवाव बनाया जाता है, लेकिन पत्रकार अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए निर्भीकता से सच को समाज के सामने रखता है। पत्रकार कमलेश शर्मा ने कहा कि खबर लिखने के तरीके को मजबूत बनाने के लिए अध्ययन की आवश्यकता होती है। पत्रकारिता के क्षेत्र में आये नये पत्रकारों को अध्ययन करते रहना चाहिए। सच लिखना काँटों भरी राह पर चलने के समान है। इस बात को जानते हुए भी पत्रकार कमजोर लोगों की आवाज़ को उठाने और सच लिखने से पीछे नहीं हटता।

शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में समाचार पत्रों की अहमियत आज भी बरकरार है। सौरभ सक्सेना ने कहा कि पत्रकार समाज के कमजोर लोगों की आवाज उठाता है। साथ ही समाज में फैली विकितियों को उजागर कर लोगों को जागरूक भी करता है। यूनियन के महामंत्री वेदभानु आर्य ने कहा कि पत्रकारिता चैथा स्तंभ है इस बात को ध्यान में रखकर हर पत्रकार को अपनी जिम्मेदारियो का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए।

कार्यक्रम के आयोजक एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष विष्णु देव चांडक ने कहा कि पत्रकारिता दिवस का महत्व तब तक बना रहेगा जब तक पत्रकार की कलम से सच लिखा जाता रहेगा। अंत में विष्णुदेव चांडक ने सभी उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाज, राजीब सक्सेना, विवेक चतुर्वेदी, छबीले चैहान, चन्द्रपाल शर्मा, सदन कुमार गुप्ता, अमन कुमार गुप्ता, आशु शर्मा, अजीत शंखधार, सुधाकर शर्मा, अवधेश पारसरी व सुमित शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago