BareillyLive : पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री राम मोहन सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह का समापन के0सी0एम0टी0 के सभागार में गोष्ठी के साथ हुआ। गोष्ठी में उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) श्री संजय सिंह ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता के प्रति दुर्घटना के आंकड़ों के साथ प्रेषित किया। कालेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति उपस्थित जनमानस को जागरूक किया गया। इस अवसर पर के0सी0एम0टी0 कॉलेज के निदेशक उपस्थित रहे। संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा उपस्थित लेखन/पब्लिक/चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आये छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया।इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जे0पी0 गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मनोज सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप जयसवाल, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ0 सी0पी0 सिंह एवं सिविल डिफेंस के वार्डन उपस्थित रहे।