बरेली लाइव। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने आज 75वे आजादी के वर्ष के अमृत महोत्सव पर 75 वर्षीय 75 व्यापारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ उमेश गौतम ने की, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष गंगवार व जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी रहे। सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि हमे आजादी कैसे मिली है यह हमारे अमर शहीद ही जान सकते हैं क्योंकि इतिहास में हमें कुछ और पढ़ाया गया और वास्तविकता कुछ और थी जो अब आने वाली पीढ़ी स्कूलों में पड़ेगी व सीखेगी कि किन मुश्किलों के बाद हमें आजादी मिली। व्यापार मंडल की इस अनूठी पहल को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने बुजुर्गों का सम्मान किया। जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने बताया कि 75 वा अमृत महोत्सव पूरा देश जश्न की तरह मना रहा है व्यापार मंडल द्वारा किया गया कार्यक्रम बहुत सराहनीय है जिन्होंने 75 वर्षीय 75 व्यापारियों को सम्मानित किया निश्चित तौर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत जरूरी है सम्मान में जो झंडा भामाशाह को मिला है निश्चित तौर पर वह परिवार के साथ अपने घरों में लगाएंगे व हर घर तिरंगे की मुहिम में शामिल होंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि बुजुर्गों को जो सम्मानित किया गया है उनमे कई ऐसे बुजुर्ग हैं जिन्होंने वो आजादी की शाम और आजादी का सूर्य उदय देखा होगा उनको सम्मानित करते हुए मैं स्वयं और व्यापार मंडल अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है हिंदुस्तान में यह एक अपने आप में अनूठा कार्यक्रम है। व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा यह कार्यक्रम इन बुजुर्गों के आशीर्वाद है पूरा कार्यक्रम व्यापार मंडल के साथियों के सहयोग से ही संभव हो पाया मैं सबका आभार व्यक्त करता हूँ। सम्मानित होने वाले भामाशाह व्यापारी को पुरुस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, एक झंडा, एक शॉल, एक तिरंगा बैच और 75 वें अमृत महोत्सव पर बनवाई गई पतंग दी गई।

आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह , रिंकू, आशु अग्रवाल, अमित भारद्वाज, जीतू देवनानी, संजय गोयल, सुरेंद्र लाला अरविंद मिश्रा, अवनीश मिश्रा, एडवोकेट रमेश चंद्र अग्रवाल, नवजोत सिंह, अर्पित अग्रवाल, रजत अग्रवाल, आरके देवल, कपिल चंदानी, मनु बक्शी, सतवंत सिंह चड्ढा, अरविंद अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, रचित अग्रवाल, सौरभ शर्मा, हर्ष साहनी, सरदार हरमीत सिंह, सरदार हरजीत सिंह लाली, उबेद रहमान शमसी , शरीक खान आदि तमाम व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शफीकउद्दीन जिला महामंत्री व अमित भारद्वाज ने किया।

error: Content is protected !!