BareillyLive. उपजा प्रेस क्लब में रंगकर्मी जे०सी० पालीवाल की अध्यक्षता में रंगकर्मियों- समाजसेवी- बुद्धजीवियों की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जे सी पालीवाल ने कहा कि समाज सेवा के अपने लंबे कार्य काल में अब लगता है कि अमन की आड़ में कुछ लोग स्वार्थहित में लोगों को मूर्ख बनाकर प्रबुद्ध नागरिकों व अधिकारियों का यदा-कदा इस्तेमाल भी करते हैं। जैसे कि जिस अमन कमेटी का मैं कभी औपचारिक सदस्य भी नहीं बना और न कभी उस संस्था की किसी भी औपचारिक बैठक में गया ऐसे लोग मेरे नाम का दुष्प्रयोग कर रहे हैं। जबकि मेरा जाना अतिथि के रूप में यदा कदा ही होता है। ऐसे लोगों से मेरा कहना है कि बिना मेरी लिखित स्वीकृति के यदि मेरे नाम का दुरूप्रयोग हुआ तो मैं उचित कानूनी कार्यवाही करूंगा। इसकी सूचना मैं मौखिक रूप से तथाकथित अध्यक्ष को दे चुका हूँ। समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य ने भी कहा कि वो कभी भी अमन कमेटी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं रहे, जबकि विगत कुछ दिनों से उन्हें अमन कमेटी का संरक्षक लिखा जाने लगा है। उन्होने बताया कि मेरा एक मात्र उद्देश्य पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए शहर में शांति स्थापित कराना है। यहां मेरे नाम का दुरुप्रयोग हो रहा है। मेरा अमन कमेटी से कोई सम्बन्ध नहीं है। इस कमेटी के स्वयंभू अध्यक्ष स्वयं को प्रदेश अध्यक्ष, कुछ को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री बताकर परिचय कराते हैं। जबकि अमन कमेटी प्रदेश तो क्या बरेली शहर के भी सभी थाना क्षेत्रों में भी अभी तक कहीं दिखायी नहीं दी। जनता को बेवकूफ बनाया जाता है। प्रशासन व पुलिस को गुमराह किया जाता है। अपनी स्वार्थ सिद्धि की जाती है। मैं निःस्वार्थ रूप से शासन, प्रशासन और पुलिस का सहयोग वर्षों से करता आ रहा हूँ। इस सेवा में लिए मुझे कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है और बिगत दो वर्षो से मैं कौमी एकता एसोसिऐशन के संरक्षक जे.सी. पालीवाल के साथ जी-जान से जुटा हूँ। समाज में सद्भाव, सभी धर्मो का सम्मान करना, प्रदेश, जिला और शहर में गलत अफवाहों को रोकने का प्रयास कर शांति कायम रखना ही एक मात्र मेरा उद्देश्य है। इस अवसर पर चीफ वार्डन राजीव शर्मा, समाजसेवी मो० नवी जहीर अहमद, रंगकर्मी खलील कादरी, देवेन्द्र रावत, सुनील धवन, स्काउट मुख्यालय आयुक्त सुबोध अग्रवाल, स्काउटर हिमांशु सक्सेना एवं मोहित मेहरोत्रा, अश्विनी गुलाटी आदिने भी विचार किए।

error: Content is protected !!