BareillyLive : ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी/माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/महिला कल्याण समिति/गंगा माता बचाओ अभियान समिति के संयुक्त तत्वाधान में संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैम्पस, सिविल लाइंस, बरेली के सभागार में संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना की अध्यक्षता में एवं सरंक्षक सी एल शर्मा, मोहम्मद नवी के सरंक्षण में वरिष्ठ समाजसेवी एवं रंगकर्मी जे सी पालीवाल के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें रजनीश सक्सेना ने पालीवाल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 3 जुलाई 1934 को फ़िरोज़ाबाद में जन्मे वरिष्ठ समाजसेवी एवं रंगकर्मी जे सी पालीवाल विश्व रंगकर्म के पुरोधा थे उन्होंने रंगकर्म के क्षेत्र में बरेली के नाम को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल तक पहुँचाया। कबीर पुरस्कार से सम्मानित जे सी पालीवाल सर्व धर्म सदभाव के लिए जाने जाते थे। वह सही मायनों में 90 वर्ष के युवा के रूप में हम सभी के प्रेरणा स्रोत थे, हैं और सदा रहेंगे। मैंने माता पिता के बाद पितातुल्य श्री पालीवाल जी से ही ज्ञान प्राप्त कर समाजसेवा एवं रंगकर्म के क्षेत्र में पूर्णतया कदम रखा आज मेरी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता उनका ही आशीर्वाद है।
इस अवसर पर सी एल शर्मा एवं मोहम्मद नबी ने श्री पालीवाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें देश का गौरव बताया और कहा कि उनका निधन अपूर्णनीय क्षति हैं।
उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि वो उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस शोक सभा में डॉ. डी सी शर्मा, डॉ. राजेंद्र कुमार आर्य, इन्द्रदेव त्रिवेदी, सुरेंद्र पांडेय ऐड., मनीष रस्तोगी, डॉ. सरताज़ हुसैन, संतोष उपाध्याय, अमर सिंह परमार, शशिकांत गौतम, मुकेश तिवारी, रचना सक्सेना, सुधा सक्सेना, डिम्पल मेंदीरत्ता, राशि पाराशरी, पूजा कालरा, पवन कालरा, संजय मठ, सचिन श्याम भारतीय, विशेष कुमार, संजीव सक्सेना, सी ए विनीश अरोरा, अखिलेश शर्मा, गोविंद सैनी, कनिष्क शर्मा, अभिषेक शर्मा, हरजीत कौर, रवि सक्सेना, राजेन्द्र अरोरा, संजीव अवस्थी, मुनीश गुप्ता, अभिषेक सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह, सौरभ सक्सेना, आरती सक्सेना, पुष्कर सक्सेना, वरुण अग्रवाल, धीरज कुमार आदि ने उनको श्रंद्धाजलि अर्पित की।