देहरादून/बदायूं@BareillyLive. बदायूं निवासी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना को देहरादून में उत्तराखण्ड के राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करेंगे। उन्हें गणतन्त्र दिवस पर ये सम्मान उनके द्वारा किये गये विशिष्ट कार्यों के लिए दिया जा रहा है।
केवल खुराना वर्तमान में उत्तराखण्ड में पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पद पर तैनात हैं। इससे पूर्व वह उत्तराखण्ड के टिहरी हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून जनपदों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें कई बार उनकी अच्छी कार्यशैली के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।
केवल खुराना बदायूं के वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार अशोक खुराना के ज्येष्ठ पुत्र हैं। केवल खुराना को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने की खबर बदायूं के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अशोक खुराना को उनके पुत्र की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।