BareillyLive : सेना, पुलिस एवं अर्ध सैन्य परिवारों से संबंधित कवि एवं कवित्रियों की अंतरराष्ट्रीय संस्था प्रहरी मंच द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिकोत्सव में सुंदर काव्य पाठ एवं काव्य के क्षेत्र में की जा रही निरंतर सेवा हेतु प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं पटका पहना कर दिल्ली में बरेली के वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार च्यवन सम्मानित किए गए। यह भव्य कार्यक्रम रविवार को प्रशासनिक सेवाओं के वरिष्ठतम अधिकारियों के इंस्टीट्यूट सिविल सेवा अधिकारी संस्थान, कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। उक्त सम्मान एवं काव्य समारोह में पूरे भारतवर्ष के अनेक प्रांतो से सरस्वती पुत्र एवं पुत्रियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नियति गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नीतू सिंह राय रहे एवं कार्यक्रम अध्यक्षा शालू गुप्ता रही तथा संस्था के संस्थापक प्रख्यात गज़लकार नरेश नाज़ विशेष आमंत्रित अतिथि थे। कार्यक्रम में काव्य अनुरागियों ने एक से एक बढ़कर गीतों एवं गजलों से इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी।
कार्यक्रम में बरेली के वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार च्यवन ने अपनी ग़ज़ल से समां बांध दिया। अन्य गणमान्य कवियों में डॉ मेजर प्राची गर्ग, शालू गुप्ता, रश्मि छिंकारा, डाॅ0 ममता झा, लोकेश चौधरी, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर प्रभांशु एवं मुकेश शर्मा अनमोल ने भी प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। अंत में सभी अतिथियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सुंदर एवं प्रभावशाली संचालन कवित्री डॉक्टर मेजर प्राची गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रहरी मंच द्वारा किया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…