लखनऊ। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के बाद समाजवादी पार्टी के एक और बड़े नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। राम गोविंद चौधरी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।
राम गोविंद चौधरी को सोमवार को अचानक कमजोरी लगने के साथ ही बुखार और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। परिवारीजनों ने उन्हें शहीद पथ स्थित मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने के साथ ही उनके खून और कोरोना की जांच करायी। मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेदान्ता के डॉक्टरों ने इन्हें पीजीआई या अन्य किसी कोविड अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से सपा के वरिष्ठ नेताओं और चौधरी के घरवालों ने पीजीआई ले जाने का निर्णय किया। आनन फानन उन्हें पीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने चौधरी की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी की है। वे किन लोगों के संपर्क में आए थे, इसकी सूची बनाई जा रही है। संभावना है कि सपा के कई नेता क्वारेंटाइन किए जा सकते हैं।
धर्मेंद्र यादव को भी हो चुका है कोरोना
इससे पहले सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। धर्मेंद्र यादव की 11 जून को तबीयत खराब हुई थी। 13 जून वह लखनऊ आए। यहां कुछ दिक्कत महसूस हुई तो केजीएमयू में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया। इसके बाद वह सैफई चले गए। शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।