Bareillylive : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में सम्मिलित कर्मचारियों की फिटनेस व उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत दौड़ लगवाकर ड्रिल करवायी गयी तथा टर्नआउट उत्तम कोटि का रखने हेतु सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। परेड की व्यवस्था का ड्रोन कैमरे से अवलोकन कर उसकी गुणवत्ता की समीक्षा की गई तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्द, बैरक, परिवहन शाखा, शस्त्रागार एवं स्टोर में अभिलेखों व संसाधनों की स्थिति का मूल्यांकन किया।
शस्त्रागार में आगामी रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग के दौरान कराई जाने वाली ड्रिल की तैयारी के दृष्टिगत शस्त्रों की उपलब्धता की जांच की गई तथा शस्त्रों की संख्या व कार्यशीलता सुनिश्चित करने व शस्त्रों की साफ सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को स्पष्ट निर्देश दिए गए। परिवहन शाखा में PRV वाहनों सहित सभी वाहनों की स्थिति का अवलोकन किया गया। प्रत्येक वाहन में फर्स्ट एड किट एवं दंगा नियंत्रण उपकरण किट की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया गया। साथ ही वाहनों के समुचित रखरखाव व साफ सफाई रखने और नियमित संचालन पर विशेष बल दिया गया। परेड ग्राउंड के कंस्ट्रक्शन व लेवलिंग कार्य का भी अवलोकन कर उसकी प्रगति की समीक्षा की गई और कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों की जांच की गई तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी गई। मेस निरीक्षण के दौरान स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बरेली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।