Bareillylive : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली में आयोजित उ०प्र० पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 परीक्षा के अंतर्गत चल रही दौड़ प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता, सुचारू संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष रूप से ध्यान रखने हेतु निर्देश दिये गये एवं मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि दौड़ एवं अन्य शारीरिक परीक्षण निष्पक्षता और नियमों के अनुरूप संपन्न करायी जाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
![](https://bareillylive.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0026.webp)