BareillyLive: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज दिनांक 02 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एवं गार्द द्वारा सलामी दी गयी। उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने तथा इसे और भी मजबूत बनाने के कार्य में तन, मन से योगदान करने व सदैव अहिंसा का पालन करते हुए समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर राज्य रेडियो अधिकारी बरेली जोन, क्षेत्राधिकारी मीरगंज व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहें। साथ ही जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों में इस अवसर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलायी गयी।