Bareillylive : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा श्वान दल, आरटीसी कार्यालय, कैण्टीन, मैस, टेलर शाप, पुलिस सैलून, फील्ड़ यूनिट कार्यालय आदि शाखाओं का भौतिक भ्रमण किया गया तथा ऑफिसों/शाखाओं में अभिलेखों के सही तरीके से रख-रखाव व उनको अध्यावधिक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित बैरकों, पुलिस आवासीय भवन का भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध, प्रतिसार निरीक्षक बरेली एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!