Press Conference of Lawn Tennis Association, Bareilly
Press Conference of Lawn Tennis Association, Bareilly

बरेली, 21 जनवरी। लाॅन टेनिस एसोसिएशन द्वारा एलन क्लब टेनिस ग्राउण्ड पर 23 व 24 जनवरी को सीनियर डबल्स टूर्नामेण्ट का आयोजन किया जायेगा। इस टूर्नामेण्ट में एक लाख रुपये की प्राइजमनी रखी गयी है। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र स्वरूप अग्रवाल ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेण्ट में नैनीताल, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद नोयडा, बदायंूू, लखनऊ, कानपुर आदि जगहों से 35, 45, 55, 65 वर्ष के आयु वर्ग में लगभग 60 प्रतिभागियों की प्रविष्टयां प्राप्त हो गई है। अभी तक लगातार प्रविष्टियां प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि बीएलटीए इससे पूर्व भी कई प्रदेश स्तरीय टेनिस टूनामेंट करा चुका है और यहां पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपने खेल का प्रदर्शन कर चुके है।

ajmera Leaderइस टेनिस ग्राउण्ड पर कई गणमान्य व्यक्ति जैसे अजय राज शर्मा, सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली, न्यायामूर्ति आई एम कुद्दूसी व न्यायमूर्ति पी.के.श्रीवास्तव उच्च न्यायालय इलाहाबाद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वी.एम.बोहरा एवं देश दीपक वर्मा तत्कालीन आयुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट मुकुल गोयल, अपर महानिदेशक पुलिस रेलवेज उत्तर प्रदेश के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों में चिकित्सक, व्यापारी एवं अधिवक्ता वर्ग के लोग इस टेनिस ग्राउण्ड पर टेनिस खेलते चले आ रहे है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष बी एस अग्रवाल,उपाध्यक्ष विजय कुमार सचिव राजीव अग्रवाल, टूर्नामेंट के संयोजन राजेश यादव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!