आंवला (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला में एटीएम काट रहे बदमाशों ने दरोगा को गोली मार दी। मंगलवार की रात पुलिस चौकी से महज 200 कदम दूर यह सनसनीखेज वारदात उस समय हुई जब दरोगा गश्त करके लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी निगाह बदमाशों पर पड़ी। दारोगा को को गम्भीर हालात में बरेली के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भूमि विकास बैंक चौराहे पर मशकूर खान की बिल्डिंग में ऊपर उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का कार्यालय है। नीचे हिताची कंपनी का एटीएम है। रात करीब सवा 2 बजे दरोगा प्रवीण कुमार गश्त करते हुए वापस लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर ऊक्त एटीएम पर पड़ी। संदेह होने पर वह आगे बढ़े तो कुछ लोग गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास करते दिखे। उन्होंने बाइक रोक कर वीडियो बनाना चाहा पर उसी समय एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी। प्रवीण कुमार बाइक छोड़कर चौकी की ओर भागे तो बदमाशों ने उनका पीछा किया। जान बचाने का प्रयास कर रहे दरोगा पर बदमाशों ने दोबारा फायर किया। सड़क किनारे सोने वाले मजदूरों और लोगों के ललकारने पर बदमाश भाग गए।

सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार को सीएचसी ले गए जहां से उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। बदमाशों में एक महिला के शामिल होने की बात भी सामने आई है। पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। 

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दरोगा प्रवीण कुमार अब खतरे से बाहर हैं। वारदात में शामिल एक महिला व दो पुरुषों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। एटीएम बॉक्स में गैस कटर मिला है। वहां पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

error: Content is protected !!