#Shameful, 68 year old man brutalized three year old innocent child, #BudaunNews, #BareillyLive, #BareillyNews,

बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले की उझानी कोतवाली क्षेत्र में 68 साल के बुजुर्ग ने अपने पड़ोस में रहने वाली महज तीन साल की मासूम के साथ दरंदगी कर डाली। परिजन बाद में खून से लथपथ मासूम को लेकर कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना बतायी। पुलिस ने मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मासूम के साथ दरंदगी करने वाले बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते हैं कि तीन साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी कि पड़ोस में रहने वाले 68 वर्षीय टीकाराम ने मासूम को बहला-फुसला लिया और अपने घर के अंदर ले गया। बताते हैं कि वहां टीकाराम ने उसके साथ दरंदगी की जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

इधर मासूम को घर के बाहर न देख परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी और कुछ ही देर में मासूम खून से लथपथ टीकाराम के घर मिल गई। बच्ची हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए और वह आनन-फानन कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को पूरा वाक्या बताकर टीकाराम के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी टीकाराम को कोतवाली लाकर पूछताछ की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित मासूम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!