bareillylive: इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि आगामी 21 जुलाई को पहली शिफ्ट में 5 ऐसे लड़के और लड़कियां जो पहले से लिव इन रिलेशन में रह रहे है उनका खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 11:00 बजे निकाह होगा, इस बात का उन्होंने ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि कोई भी गैर मजहबी लड़का या लड़की जोकि बालिग हो अपनी मर्जी से इस्लाम को कबूल कर सकता/सकती है, मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि उनके पास ऐसी 23 एप्लीकेशन आई हुई है जो लोग पहले से ही लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं और खुद इस्लाम धर्म को कबूल कर चुके हैं। आगामी 21 जुलाई को केवल सामाजिक रूप से ऐलान होना बाकी है। उन्होंने बताया कि इन एप्लीकेशनों में 8 लड़के और 15 लड़कियां है।
मौलाना तौकीर रजा के 21 जुलाई को सामूहिक धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के ऐलान पर बरेली के हिंदू धर्म गुरुओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है श्री शिरडी साईं सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर रजा के इस एलान पर अपना विरोध प्रकट किया है उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र माह में मौलाना तौकीर रजा का इस तरह का ऐलान कहीं ना कहीं बरेली की शांति को भंग करने की एक साजिश है उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर राजा हमेशा अशांति फैलाने वाले बयानों को जारी करते हैं उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर रजा ने य़ह जो धर्म परिवर्तन का ऐलान किया है इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए साथ ही जिला प्रशासन से पंडित सुशील पाठक ने अपील की है कि वह मौलाना तौकीर राजा के खिलाफ धर्म परिवर्तन करवाने के इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि मौलाना तौकीर रजा को इस आयोजन की परमिशन नहीं देनी चाहिए। उन्होंने योगी सरकार से मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।