bareilly live newssahu ram swroop college04021617bareilly live newssahu ram swroop college04021622बरेली, 4 फरवरी। फैशन का जलवा, कर्णप्रिय संगीत और शानदार पेण्टिंग्स के रूप में साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। छात्राओं ने कार्यक्रम देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय इस वर्ष स्वर्ण जयंती मना रहा है। इसी के तहत गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। औपचारिक उद्घाटन किया मुख्य अतिथि बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. शशांक विक्रम ने किया। इसके बाद शुरू हुआ गीत-संगीत और फैशन का दौर। कालेज के संगीत विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें फ्यूज़न और वासवदत्ता नृत्य नाटिका का मंचन किया गया।

इसके बाद छात्राओं ने स्टेज पर फैशन का जलवा बिखेरा। इसमें एक-एक राउंड में छात्राओं ने तरह-तरह के परिधान पहनकर कैटवॉक किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा। छात्राओं ने राजस्थानी परिधानों के साथ गोल्डन राउंड में मोर पंखों के साथ कैटवॉक किया। अंत में चित्रकला विभाग की छात्राओं ने भगवान कृष्ण का दावानल पान का मूक दृश्य प्रस्तुत किया तो हर कोई यंत्रवत देखता ही रह गया।

ajmera Leader
इसके बाद मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के साथ ही खेलकूद और एनएसएस, एनसीसी की छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ. आईएस तोमर, संयुक्त आयुक्त आयकर वृंदा दयाल और रामपुर आकाशवाणी के केंद्र निदेशक सरवत उस्मानी रहे। महाविद्यालय के सचिव कुंवर ओम अवतार ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शशिबाला राठी, कालेज के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहीं।

bareilly live newssahu ram swroop college04021619 bareilly live newssahu ram swroop college04021618

bareilly live newssahu ram swroop college04021612 bareilly live newssahu ram swroop college04021609 bareilly live newssahu ram swroop college04021608 bareilly live newssahu ram swroop college04021607 bareilly live newssahu ram swroop college04021606 bareilly live newssahu ram swroop college04021604 bareilly live newssahu ram swroop college04021602 bareilly live newssahu ram swroop college04021624 bareilly live newssahu ram swroop college04021623

bareilly live newssahu ram swroop college04021610 bareilly live newssahu ram swroop college04021611

error: Content is protected !!