शिक्षामित्रों ने जताया आक्रोश, जमा लगाया-मांगी सपरिवार इच्छा मृत्युकी अनुमति

बरेली। पौने दो लाख शिक्षामित्रों पर रोजी-रोटी का संकट गहराने के कारण मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार की गई है। बरेली शिक्षामित्रों के दोनों संगठनों ने अलग-अलग प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए न्याय मांगा। एक संगठन का कहना था कि सरकार फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करे तो दूसरे संगठन ने सरकार और सुप्रीम कोर्ट से परिवार समेत सामूहिक इच्छा मृत्यु की मांग की। इनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उनके परिवारों के आगे भुखमरी का संकट पैदा हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश समायोजित शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा0केपी सिंह के नेतृत्व में प्रवेश पटेल, कपिल यादव, कुमुद केशव आदि डीएम से मिले और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दायर अपील पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया था जिससे 1 लाख 70 हजार शिक्षामित्रों पर रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। अन्तिम पंक्ति में यह भी आदेश है कि शिक्षामित्रों का भविष्य राज्य सरकार को सुरक्षित रखने का अधिकार दिया है इसलिए पुनःविचार को दोबारा अपील करवाई जाये और भविष्य सुरक्षित रखने का निर्णय लिया जाये।

इसके अलावा संयुक्त शिक्षा मंच ने भी रामपुर बाग मे अपनी सम्सयाओं को लेकर घरना प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से राजपाल को सम्बोधित ज्ञापन भेजा है। इस अवसर पर दुष्यंत चौहान व सूरज सिंह सहित सैकड़ों शिक्षामित्र मौजूद रहे। यहां गांधी उद्यान के पास इन लोगों ने जाम लगाया। कुछ ही देर में वहां वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। सर्वाधिक परेशानी चौकी चौराहे की ओर से आने वाले वाहनों को हुई। बियावानी कोठी की ओर से आने वाले वाहनों को पुलिस कर्मियों कैण्ट और श्यामगंज की ओर डायवर्ट करके अव्यवस्था से बचाया।

कुछ देर बाद वहां पहुचें पुलिस कर्मचारियों ने जाम लगा रहे लोगों से बात करके 15 मिनट के लिए जाम खोलने की मोहलत मांगी। कहा कि जाम में अनेक मरीज भी फंसे हुए जिनकी जान को खतरा हो सकता है। तब कहीं जाकर शिक्षामित्रों ने एक तरफ का ट्रैफिक आने-जाने दिया। इन लोगों ने आला प्रशासनिक अफसरों को देने के लिए तैयार किये ज्ञापन में परिवार समेत इच्छा मृत्यु की मांग सुप्रीम कोर्ट और सरकार से की है। इन लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से उनके परिवारों के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। ऐसे में इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाये।

पत्रकार से मारपीट, रोष

बरेली। संयुक्त शिक्षा मंच के धरने पर कवरेज को गये टाइम्स ऑफ इण्डिया के पत्रकार पंकुल शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की गई है। उसकी मोटरसाइकिल भी तोड़ डाली। इसको लेकर मीडिया जगत मे रोष है पत्रकारो ने अधिकारियों से कार्यवाही से मांग की है। पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago