BareillyLive : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का 87वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव एस बी वर्ल्ड स्कूल नकटिया में आयोजित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रानू चक्रवर्ती, मिलिट्री इंजीनियर अजीत कृष्ण सिंह एवं डॉक्टर अतुल वर्मा भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें शिव महिमा का सुंदर नृत्य कुमारी अक्षरा ने प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा ‘परमात्मा एक है’ सुंदर नाटक का मंचन किया गया। बरेली क्षेत्र प्रभारी पार्वती दीदी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला। बीके पारुल बहन ने राजयोग की सुंदर अनुभूति कराई, बीके रजनी बहन ने संस्था का परिचय दिया। बीके नीता बहन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस मौके पर बीके अनुराग भाई, बीके दिनेश भाई, बीके टी के भाई ने व्यवस्था संभाली। लगभग डेढ़ सौ लोगों ने कार्यक्रम का लाभ लिया, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। तमाम अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, सहयोग नीलम बहन, प्रेमा बहन, नेहा बहन, रश्मि बहन, सीमा बहन, रुचि बहन का रहा।

error: Content is protected !!