Bareillylive : शिवसेना जिला इकाई ने आज जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दे आईएमसी के सरगना मौलाना तौकीर रजा को तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत गिरफ्तार किए जाने की मांग की। ज्ञापन में लिखा गया कि माननीय महोदय, मौलाना तौकीर, जिनके एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित नफरत भरे भाषण से देशव्यापी विवाद पैदा हो गया है, शहर और प्रदेश में कब हिंसा भड़क जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थकों के दिल में आग और नफरत भरी हुई है, जो कभी भी हिंसा का रूप ले सकती है इसलिए मौलाना को गिरफ्तार किया जाए, साथ ही आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कोतवाली बरेली में केस दर्ज किया जाए। क्योंकि शुक्रवार को उन्होंने एक प्रेस वार्ता एवं एक सभा में भाषण दिया था, जिसके बाद उन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के पूरे पूरे सबूत प्रशासन के पास मौजूद हैं इसलिए उन पर तत्काल केस दर्ज होना चाहिए, मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि अगर मुस्लमान सड़कों पर आ गया तो किसी के कब्जे में नहीं आएगा यह समझ लिया जाए, उन्होंने कहा कि “कोर्ट से भी हमें अब न्याय की उम्मीद नहीं हैं मैं सरकार को चेता देना चाहता हूं अगर नहीं सुधरे तो आंदोलन होगा, महाभारत होगी” भाषण के दौरान उन्होंने हमारे देश के पीएम मोदी और सीएम योगी एवं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। मौलाना की तकरीर और भाषण के बाद ही शहर में कई जगह सांप्रदायिक उन्माद पैदा हो गया। हेट स्पीच केस में जिस तरह से गुजरात पुलिस ने मौलाना सलमान को गिरफ्तार कर कानून की रक्षा की है, बरेली के प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौलाना तौकीर रजा पर धारा 153 ए, 505, 188 और 114 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराकर उनकी गिरफ्तारी करनी चाहिए। उपरोक्त आरोपों के लिए दोषी मौलाना तौकीर रजा पर शिवसेना तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग करती है, यदि कार्रवाई नहीं की जाएगी तो शिवसेना धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रमुख दीपक पाठक के साथ प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा, महानगर प्रभारी मिथुन चौधरी, महानगर प्रमुख ठाकुर धनपाल सिंह, शिवम, देवांश पाठक, संजय चंद्रा, सोनू सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, आशीष पाल, विश्व प्रताप, रवि राठौर, विक्की ठाकुर, राकेश यादव आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।