shivam tandon of bareilly seeking help from pm modi and cm yogi in bhutan

विशाल गुप्ता, BareillyLive। दुनिया भर में महामारी कोरोना वायरस से जंग जारी है। इसी जंग के चलते तमाम देश लॉकडाउन होने से जो जहां है वहीं फंसकर रह गया है। अपने शहर बरेली के शिवम टण्डन, भूटान में फंसे हैं। शिवम भूटान में एक कम्पनी में सुपरवाइजर के रूप में काम करते हैं। शिवम ने ‘बरेली लाइव‘ को फोन करके वहां के हालात की जानकारी दी।

शिवम ने बताया कि वह बीते फरवरी माह की 24 तारीख को नौकरी के लिए भूटान गये थे। वह वहां असम के रास्ते गये थे। शिवम ने बताया कि वह वहां ‘समद्रुप जॉन्खऱ’ नामक स्थान पर हैं जो आसाम से केवल 7 किलोमीटर दूरी पर है। शिवम ने बताया कि वहां एक पीओपी यानि प्लास्टर ऑफ पेरिस के प्लाण्ट में सुपरवाइजर हैं और वर्क परमिट पर भूटान में रहते हैं।

नहीं मिल रही कोई मदद

शिवम ने बताया कि यहां लॉकडाउन में हम भारतीयों के लिए कोई मदद नहीं मिल रही है। राशन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। शिवम ने बताया कि वहां भूटान के स्थानीय लोगों को तो इधर-उधर आने-जाने की छूट मिल जाती है जबकि इन दिनों भारतीयों को कहीं आने-जाने में तमाम परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बरेली के बिहारीपुर खत्रियान का निवासी है शिवम

शिवम टण्डन बरेली मोहल्ला बिहारीपुर खत्रियान के निवासी हैं। इन दिनों वहां इनके 75 वर्षीय पिता बाबूराम टण्डन अकेले रहते हैं। वह बरेली में ही प्राइवेट नौकरी करते हैं और इन दिनों आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। शिवम ने बताया कि वह चाहकर भी भूटान से उनकी कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं।

मोदी जी-योगीजी से ही है उम्मीद

शिवम ने www.BareillyLive.in पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी के बाहर अन्य प्रान्तों में फंसे यूपी के लोगों को लाने की खबर पढ़ी तो उन्हें घर लौटने की उम्मीद बंधी है। शिवम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे बरेली पहुंचवाने की व्यवस्था करने की गुहार की है।

By vandna

error: Content is protected !!