बरेली। “कोरोना वायरस मुक्त” घोषित किए जा चुके बरेली जिले को सोमवार को तगड़ा झटका लगा। महानगर के बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला है। अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना पीड़ित की पत्नी सहित पूरे परिवार की जांच कर रहा है।
नोडल प्रभारी कोविड-19 एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि पीड़ित डायबिटिज और हृदय रोग से भी ग्रसित है। वह समय-समय पर जिला अस्पताल आकर डायबिटिज की जांच कराता रहता था। तीन दिन पहले उसका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के चलते उसे एसआरएमएस रेफर किया गया। सोमवार को दोपहर उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। उसकी पत्नी के साथ ही पूरे परिवार का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
पति में कोरोना वायरस के संक्रमण की जानकारी मिलने पर सीएमओ आफिस और डीएम आवास पहुंचकर महिला ने हंगामा किया। उसका कहना था कि उसका और उसके परिवार का दूर-दूर तक ऐसे लोगों से संपर्क नहीं रहा है जो कोरोना वायरस पीड़ित हों। उसके पति की पॉजिटिव रिपोर्ट गलत है। महिला ने पति की दोबारा जांच कराए जाने की भी मांग की। वह इसके बाद एसआरएमएस भी पहुंची। उसके एसआरएमएस पहुंचने की सूचना पर एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने उसे गेट पर ही रोक कर क्वारंटीन करवा दिया गया।
हजियापुर निवासी कोरोना वायरस मरीज की पत्नी के डीएम आवास में हंगामा करने वहां हड़कंप मच गया। महिला के जाने के बाद डीएम आवास के गेट को बंद कर दिया गया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बाहर निकालकर कार्यालय को सेनेटाइज किया गया।
बरेली में इससे पहले सुभाषनगर में छह लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। सबसे पहले एक युवक पॉजिटिव पाया गया जो नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता था। जांच में उसके परिवार के पांच अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन करके इलाज किया गया था। 14 दिन में बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली तो उन्हें घर भेज दिया गया
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…