Shooting of the film 'Teri Yaari' took place in many locations in Bareilly,बरेली, फिल्म ‘तेरी यारी’ की शूटिंग,@BareillyLive,

पवन कालरा, BareillyLive. आर एस आर धाकड़ म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म “तेरी यारी“ का शूटिंग शेड्यूल सम्पूर्ण हो गया है। बता दें कि विगत कई दिनों से इस फिल्म की शूटिंग बरेली में चल रही थी।

फिल्म की पटकथा दोस्ती के आदर्शों पर आधारित है। फिल्म “तेरी यारी“ की शूटिंग बरेली में पंचम होटल, भरतोल, पशुपतिनाथ मन्दिर, सरन अस्पताल,कम्पनी गार्डन,पवासा (संभल),भीमताल आदि लोकेशन पर हुई है।

फिल्म में आशुतोष कौशिक, आरजू ढिल्लो, मुस्कान पासी, राखी राघव,संजू राघव, रितिका चौधरी, मनोज कुमार, देवेन्द्र रावत, सिम्मी सिंह, अभिषेक गुप्ता, रवि ठाकुर, संजीवनी, नरेन्द्र, विशा, यतीन्द्र, पंकज नैन, अभिनव राघव, लुक्का, आदेश कालू, विशाल, सौम्या कश्यप, प्रियांश गौड़ आदि ने कार्य किया है। फिल्म की निर्माता राखी राघव, सह निर्माता -अजय कश्यप, मनोज गोस्वामी और निर्देशक विजय माली हैं।

फिल्म में बरेली के भी उभरते सितारों ने काम किया है। दोस्ती के सच्चे मूल्यों पर आधारित इस फिल्म के गाने भी सुमधुर हैं। फिल्म में विशेष सहयोग पूर्व प्रधान भरतोल रीतराम, अवधेश कुमार गोला, मुस्तकीम, रामगोपाल आदि का रहा।

error: Content is protected !!