शार्ट फिल्म ‘दि सेल्स गर्ल’ बरेली। महिलाओं के शारीरिक शोषण की घटनाओं पर आधारित हिन्दी शार्ट फिल्म ‘दि सेल्स गर्ल’ बरेली के युवाओं ने बनाकर यूट्यूब (Youtube.com) पर बनाये अपने चैनल वूटवॉक्स (Vootvox) पर रिलीज कर दी। इस रिलीज के लिए फिल्म के कलाकार और निर्देशक समेत पूरी टीम सिविल लाइन्स स्थित एक रेस्टोरेण्ट में एकत्र हुई और फिल्म का पोस्टर भी जारी किया।

ये है कहानी

फिल्म के निर्माता, लेखक और निर्देशक राजीव शर्मा ने बताया कि यह सोनम गुप्ता नाम की एक सेल्स गर्ल की कहानी है। इसके सिर पर पिता साया नहीं है। परिवार का खर्च चलाने के लिए यह लड़की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर नौकरी तलाशती है। …किसी तरह उसे तमाम परेशानियों का सामना करने के बाद सेल्स गर्ल का काम मिल जाता है।

इसके बाद शुरू होता है कामकाजी महिलाओं के लिए मुश्किलों का नया दौर। फिल्म में बताया गया है कि कामकाजी महिलाओं खासकर सेल्स के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को रोजाना किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म वर्तमान सामाजिक तानेबाने के साथ ही मार्केटिंग की वर्तमान प्रणाली पर भी कई सवाल खड़े करती है।

शार्ट फिल्म ‘दि सेल्स गर्ल’ये हैं कलाकार

सभी कलाकार अपने शहर बरेली के ही हैं। सोनम गुप्ता का किरदार सिमी गुप्ता और आर.के.शर्मा का चरित्र सुमिताभ यादव ने जीवंत किया है। फिल्म में कहानी, स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी, सम्पादन और निर्देशन यूनाइटेड इलेवन मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।

इनका रहा सहयोग

फिल्म निर्माण में लगी टीम में विशेष रूप से सचिन श्याम भारतीय, शमशाद हुसैन, अनुज शर्मा बॉबी, श्रीकर दीक्षित, सोनू मौर्य, मयंक शर्मा, शिवम शर्मा, अभिषेक गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। राजीव ने बताया कि सभी ने अपने दायित्व बखूबी निभाये। फिल्म रिलीज के मौके पर एक न्यू ईयर पार्टी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी कलाकार एवं टीम के सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!