बरेली। स्मार्ट बरेली द्वारा आयोजित टेलेंट हंट में श्रेष्ठ मिथवानी को मिस्टर बरेली, उन्नति सिंह को मिस बरेली एवं इला सिंह को मिसेज बरेली चुना गया। इसके साथ ही 5 हस्तियों को यूथ आईकॉन अवार्ड दिया गया। स्टेडियम रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर उमेश गौतम ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

यूथ आईकॉन अवार्ड से सम्मानित व्यक्तियों में एसआरएमएस के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति, अल्मा मातेर के डायरेक्टर प्रत्यक्ष धींगरा, व्यवसाई डॉ मीनल ऐरन, समाजसेवी संजीव गुप्ता एवं पत्रकार आशीष गुप्ता शामिल हैं।  

संजीव कुमार गुप्ता ने बताया प्रतियोगिता के जजों के पैनल में मॉडल-एक्टर अवनीश शर्मा, सेलिब्रिटी एवं मेकअप आर्टिस्ट जसीका गुप्ता, निधि सक्सेना और समाजसेवी दीक्षा सक्सेना शामिल थीं।

 

error: Content is protected !!