Bareillylive : ऐतिहासिक श्री अगस्त्य मुनि जी के 178 वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आज हो गया, अगले छह दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा 16 सितंबर को भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। छोटी बमन पुरी स्थित श्री अगस्त्य मुनि आश्रम में आज 11 सितंबर से श्री अगस्त्य मुनि जी का भव्य वार्षिकोत्सव प्रातः 11 बजे पूजन के साथ शुरू हो गया। श्री अगस्त्य मुनि जी का पूजन पंडित के.के शर्मा व मेधाव्रत शास्त्री द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री अगस्त्य मुनि जी के स्वरुप बने वालक विभू शर्मा का पूजन कर विधिवत कार्यक्रम की शुरूआत हुई। 178वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देतें हुए श्री अगस्त्य मुनि आश्रम सभा, बमनपुरी के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि आज सुबह 11बजे श्री अगस्त्य मुनि जी का पूजन हुआ, 12 सितम्बर को श्री सत्य नारायण कथा, 13 सितंबर को भजन संध्या, 14 सितंबर को श्री सुंदर काण्ड का पाठ व 15 को प्रदोष पूजन समेत सभी कार्यक्रम सांय 7 से 9 बजे तक आयोजित होंगे वहीं 16 सितंबर को विशाल शोभायात्रा श्री अगस्त्य मुनि आश्रम बमनपुरी से निकलकर गढ़ैया, बड़ा बाज़ार, कूँचा सीताराम, बड़ी बमनपुरी होते हुए अगस्त्य मुनि आश्रम पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा दोपहर 3:00 बजे से प्रारम्भ होगी। 17 सितंबर को सांय 7 बजे समापन समारोह भजन संध्या के साथ होगा।
इस अवसर पर महामंत्री गौरव रस्तोगी, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय शंकर पांडे, नवीन शर्मा, सुनील पाठक, आशीष शर्मा, हिमांशु शर्मा, राज़ आनंद रस्तोगी, दिव्यांश पाठक, विक्रम रस्तोगी, शेखर रस्तोगी, राज़ रस्तोगी, विक्की रस्तोगी, उत्कर्ष रस्तोगी, महिवाल रस्तोगी, हिमांशु शर्मा, पंकज सक्सेना, प्रदीप शंखधार, मुकेश मिश्रा, मोहित मीने वाले आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।