Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। अन्नकूट महोत्सव में महंत तुलसीस्थल पं.नीरजनयन दास का मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चन्द्र सेठ तथा मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने स्वागत एवं माल्यार्पण किया। महंत तुलसीस्थल नीरजनयन दास ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव कि अति महिमा है जो कि भगवान कृष्ण ने सामाजिक एकता का संदेश दिया जहां एक ही पंक्ति में बैठ कर सभी वर्ग तथा आयु के लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। महंत तुलसीस्थल ने गौ रक्षा का आवाहन करते हुए कहा कि गाय द्वारा हर वस्तु मनुष्य के लिए अनमोल है जो कि औषधि के रूप में भी प्रयोग होती है। अन्नकूट महोत्सव पर यहां महाआरती का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में भक्तजनो ने श्री ठाकुर जी की आरती की। महा आरती के पश्चात मन्दिर के राम कथा स्थल में हजारों की संख्या में भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।
गणमान्य लोगों में राज्यपाल झारखण्ड संतोष गंगवार, वन मंत्री डा.अरूण कुमार, सांसद बरेली छत्रपाल सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने अन्नकूट उत्सव में अपनी सहभागिता की। आज के कार्यक्रम में मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, सुभाष मेहरा, हरिओम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विनय किशन अग्रवाल, सोमेश मेहरोत्रा, मानस पंत, अनुपम कपूर आदि का पूर्ण सहयोग रहा।