बरेली, bareilly news, श्रीगणेश महोत्सव,

बरेली। श्रीगणेश पुरम पवन विहार कालोनी में भगवान श्रीगणेश जी के प्राकट्योत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रीगणेश सेवा मंडल ने किया था। यहां श्रीगणेश चतुर्थी को गणपति बप्पा का आगमन हुआ और चार दिन वहां प्रवास के उपरान्त श्री गणेश प्रतिमा का रामगंगा में विसर्जन किया गया।

बरेली, bareilly news, श्रीगणेश महोत्सव,

श्रीगणेश चतुर्थी को श्री गणेशजी को बड़ी धूमधाम से पूरी कॉलोनी में शोभायात्रा के साथ लाया गया। अगले दिन श्रीगणेश सेवा मंडल के अध्यक्ष गोपेश कुमार शर्मा के साथ प्रतुल उपाध्याय, सुरेंद्र गंगवार, कमल पटेल समेत समस्त कॉलोनी वासियों ने भव्य पूजन किया। साथ ही श्रीविग्रह को पवन विहार पार्क में स्थापित किया गया। इसके बाद दो दिन भजन संध्या और बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत की गयीं।

चौथे दिन पूजन उपरांत भगवान शिव-पार्वती, श्री राधा-कृष्णा झांकियों के साथ शोभायात्रा निकालते हुए रामगंगा पहुंचकर श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान लोग भजनों की धुन पर थिरकते रहे। साथ ही गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए श्री गणेश से सुख-शांति-समृद्धि की कामना करते रहे।

बरेली, bareilly news, श्रीगणेश महोत्सव,

इस अवसर पर रंजन गंगवार, पंकज सक्सेना, प्रवीन सक्सेना, रामकुमार गुप्ता, संजीव भाटिया, आर एन सिंह, रजनीश यादव, सन्तान सिंह बिष्ट, प्रमोद उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!