BareillyLive : श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मे श्री खाटू श्याम महाराज की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी जिसमें कल सर्वप्रथम प्रातः 6 बजे सांग्बेद संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य महेश चन्द शर्मा तथा सह आचार्य पंडित रमाकांत दीक्षित ने पूजन करवाया, उसके उपरांत बैण्ड-बाजे बग्गी पर खाटूश्याम जी को पूरे श्रंगार के साथ बिराजमान कर के निशान यात्रा प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुई जो ईट पजाया चौराहे होते हुए मूर्ति नर्सिंग होम से मारवाड़ी गंज होते हुए मंदिर में आ कर समाप्त हुई। रास्ते मे श्याम प्रेमियो में अपार उत्साह देखने को मिला जहां दोपहर तीन बजे हवन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान संजय आयलानी, अशोक कुमार सक्सेना, सत्यबती पाठक ने पूजन हवन करवाया। तत्पश्चात 3 तारीख को प्रातः 8:00 बजे श्याम बाबा की विधिवत स्थापना हुई तदुपरांत प्रातः 9 बजे से भजन कीर्तन एवं शाम 7:00 बजे पुनः श्याम गुणगान श्याम बाबा की इच्छानुसार 10 बजे तक हुआ, भक्तजन मंत्र मुग्ध हो देर तक झूमते रहे। मंदिर के सरबराकार पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे आज मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष एकादशी को सुबह पूजन हवन करने के साथ खाटूश्याम जी, गरुण भगवान व झूलेलाल जी की विधिवत स्थापना हो गई है, जिसमें मुख्य यजमान सत्यबती पाठक, अशोक कुमार सक्सेना, संजय आयलानी ने पूजन करवाया। आचार्य महेश चन्द शास्त्री व रमाकांत दीक्षित ने बैदिक मंत्रोच्चार से प्राण प्रतिष्ठा करवाई। इस अवसर पर सोनू कालरा, अन्नू जयसवाल, पीयूष खण्डेलवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश बाबू, दीपाली अग्रवाल, डाक्टर विनोद पागरानी, प्रकाश आयलानी, मनोज मूलचंदानी, गौरव आदि लोग सम्मलित हुए। कल दोपहर एक बजे से श्याम इच्छा तक भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…