मंदिरों और घरों में गूंजा- हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

त्रिवटी नाथ मंदिर में राधा कृष्ण रूप में पहुंचे बच्चे।

बरेली। देश-विदेश के साथ ही अपने शहर बरेली में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। मंदिरों और घरों में ‘‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की‘‘ का जयघोष गूंजा। सोमवार को मध्यरात्रि कन्हैया ने जन्मलिया तो लोग खुशी से झूमे। आरती की और कान्हा को पंचामृत स्नान कराकर चरणामृत पान किया। इसी के साथ जन्माष्टमी का व्रत परायण किया।

नन्दलाल श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए मंदिरों और घरों में विशेष झांकियां सजायी गयी थीं। विशेष पूजा की तैयारियां की गयी थीं।
जन्माष्टमी की तैयारियां रविवार को पूर्वसंध्या से ही शुरू हो गयी थीं। लोगों ने बाजार पहुंचकर शृंगार आदि सामानों की खरीदारी की। दो दिन का मुहूर्त होने की वजह से कुछ श्रद्धालुओं ने घरों में रविवार की मध्यरात्रि में जन्माष्टमी मनाई।

राधा कृष्ण बनकर मंदिर पहुंचे बच्चे

कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में आज शाम मंदिरों की चकाचौंध देखते ही बन रही थी। जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर, श्री हरि मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री रामायण मंदिर, धोपेश्वरनाथ मंदिर, चौमुखी नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विशषतौर पर सजाया गया था। लोग भजन कीर्तन कर रहे थे। सभी मंदिरों में लोग अपने बच्चों को राधा और कृष्ण का रूप धरकर लाये थे।

ये छोटे छोटे राधा कृष्ण कन्हैया के भजनों पर थिरकते दिखे। हजारों की तादाद में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर कमेटी की ओर से वालंटियर्स भी तैनात रहे।

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का कृष्ण रूप श्रंगार।

बढ़ गए फलों, सब्जियो और अन्य सामान के दाम

करीब पांच दिन पूर्व कान्हा को सजाने के लिए बिक रही सामग्री की कीमत में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर चार गुना तक इजाफा हो गया है। बच्चों के लिए कान्हा स्टाइल ड्रेस की कीमत सौ से तीन सौ, पालकी 40 से 80 रुपये, पालना 50 से 90, सिंहासन 40 से 90, मुकुट 15 से 25, मोरपंख दस से 20, माला 5 से 10, बांसुरी 10 से 25, कुंडल 5 से 15, लड्डू गोपाल की पीतल और व्हाइट मेटल मूर्तियां सौ से ढाई सौ रुपये तक बिकीं। इसी तरह केला, अमरूद, खीरा के दामों में भारी उछाल रहा। एक एक खीरा 20 से 30 रूपये तक का बिका।

चौमुखी नाथ मंदिर में राधा कृष्ण की झांकी।
bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago