भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सवआंवला (बरेली)। नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। अर्द्धरात्रि में मंदिरों में शंख घंटा बजाते हुए भगवान के जन्म पर भजन कीर्तन व भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं मंगलवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कन्हैया की पालकी शोभायात्रा निकाली गयी।

शहर के मोहल्ला ताड़गंज, सिद्ध बाबा, गंज टेडेश्वर मंदिर से पालकी निकाली गई जोकि नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। इस दौरान पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना शोभायात्रा में पूरे समय साथ रहे। यहां पर सुनील श्रीवास्तव, देवपाल सिंह, महावीहर सिंह यादव, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

भारी सुरक्षा के बीच मनौना में निकली पालकी शोभायात्रा

नगर के समीपस्थ ग्राम मनौना में प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारम्भ होकर भगवान श्रीकृष्ण की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां आर्कषण का केन्द्र रहीं। युवाओं ने जमकर गुलाल की होली खेली। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

पूर्व प्रधान अजयपुरी के अवास पर आंवला चेयरमैन संजीव सक्सेना, वीर िंसह पाल, नंदकिशोर मिश्रा, आशीष पाठक, जयदीप पारासरी, अवनेष शंखधार, अर्पित गोस्वामी, आशू सिंह एडवोकेट युवा भाजपा नेता यशवतं िंसह, सुमित गुर्जर आदि ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की। सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी विशुराजा, सीओ सीमा यादव, कोतवाल पंकज सिंह पूरे समय दल बल के के साथ मौजूद रहे।

चेहरा दिखाकर लौट गये सांसद धर्मेन्द्र कश्यप

बता दें कि बीते वर्ष जन्माष्टमी पर इसी पालकी यात्रा को लेकर मनौना में छिटपुट विवाद हो गया था । इससे सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार पूरी तैयारी की थी। ऐसे में लोग क्षेत्रीय सांसद को भी अपने बीच चाह रहे थे। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप वहां पहुंचे भी लेकिन लोगों के साथ खड़े होने नहीं, बल्कि सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए।

क्षेत्रीय सांसद धर्मेन्द्र कश्यप आज पूरे एक साल बाद मनौना पहुंचे थे। वह पालकी शोभायात्रा से प्रारम्भ होने से पहले ही प्रातः 7 बजे ग्राम मनौना पहुंच गये थे। मात्र 5 मिनट में ही मंदिर में दर्शन किये और व्यस्त कार्यक्रम बताकर वहां से वापस हो लिये। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे एक साल में 5 मिनट रूकने वाले सांसद ने हमसे हमारी समस्याओं के बारे मेंं आज तक नहीं पूछा है।

कीचड़ भरे रास्ते से गुजरी पालकी

ग्राम मनौना में पालकी शोभायात्रा मार्ग में बरसात होने से रास्ते में कीचड भर गई थी, उसी रास्ते से जैसे-तैसे पालकी को होकर गुजरना पड़ा। यहां बता दें कि दो दिन पूर्व उपजिलाधिकारी विशुराजा ने पालकी मार्ग का निरीक्षण कर इसकी साफ-सफाई के निर्देश दिए थे।

error: Content is protected !!